झुमका चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार आपस में टकराकर हुए घायल

SHARE:

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकराकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक करीब शाम 6:00 बजे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल up25 dd 4407 पर सवार होकर मंगली प्रसाद पुत्र तोताराम निवासी रहपुरा जागीर झुमका चौराहे की तरफ से फतेहगंज पश्चिमी की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से झुमका चौराहे की तरफ से बुलेट up 22 ax3006 पर सवार आसिफ पुत्र गुलाम हुसैन निवासी कस्बा बिलासपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर पीछे से जाकर शंका पुल के पास टकरा गया ,जिसके चलते दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गए ।

Advertisement

 

 

दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी खिरका इलाज के लिए भेज दिया । बाद में दोनों की चोटे सामान्य पाई गई और इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!