कुतुबखाना ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने को लेकर फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने,

SHARE:

बरेली में फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने

दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस से दुकानों को लेकर की शिकायत

बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष के लोग

 

 

बरेली ।सिविल लाइन्स में निर्माणाधीन कुतुबखाना ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने को लेकर फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने आ गए है। फड़ वालों का कहना है कि वह पुल के निर्माण होने से पहले अपनी फड़ की दुकान लगाते रहे है जिसका अब दुकानदार विरोध कर रहे है। वही दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने पुल के नीचे किसी भी तरह के अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर रोक लगा रखी है। इस वजह से वह फड़ वालों का विरोध कर रहे है। शुक्रवार 2 बजे के आसपास फड़ वाले और पुल के आसपास दुकान चलाने वाले दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और अपने पक्ष में अपनी अपनी बातें रखी।

  1. बरेली में फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने
  2. दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस से दुकानों को लेकर की शिकायत
  3. बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष के लोग
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!