मीरगंज। कारगिल विजय युद्ध के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा के नेतृत्व में मीरगंज के मढ़ी सत्याना से विकासखंड कार्यालय तक मशाल रैली निकाली। मशाल रैली निकालने के दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर सपूतों के जयकारों से मानो आकाश भी गुंजायमान हो उठा हो।
बता दें कि आज से 25 वर्ष पूर्व 25 जुलाई 1999 को भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध पर फतेह प्राप्त की थी। विकासखंड कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश के वीर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी तथा उनकी वीरता को याद किया। इस अवसर पर विधायक डॉ डी सी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार,मीरगंज चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता, विधानसभा संयोजक भगवान सिंह गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, मुकेश कश्यप, रामेश कुर्मी, राजू भारती, तेज पाल फ़ौजी, यशवंत सिंह, लव गुप्ता, सत्यवीर गंगवार, खेमेन्द्र मौर्य, सुधीर शर्मा, भानू प्रताप फ़ौजी, संगीता गुप्ता, प्रिन्सी चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
