शीशगढ़। किसान के बिजली कनेक्शन में कटिया डालकर दबंग चोरी से ट्यूबबेल चलाकर खेत की सिंचाई करते हैं।किसान ने रंगे हाथों चोरी की बिजली से खेत की सिंचाई करते पकड़ा तो दबंगो ने पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।चौकी क्षेत्र टांडा छंगा के गाँव करीमगंज निवासी सेवा सिंह पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके खेत में ट्यूबबेल का कनेक्शन है।तथा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।पास में ही गाँव के जरनैल सिंह पुत्र मंगल सिंह का खेत है।पड़ोसी उसके बिजली कनेक्शन में चोरी से रात में तार लगाकर चोरी की बिजली से अपनी फसल की सिंचाई करता है।
मना करने पर मानता नहीं है। 23जुलाई की सुवह करीब 7 बजे आरोपी चोरी से तार डालकर खेत की सिंचाई कर रहा था।उससे तार हटाने को कहा तो आरोपी ने तार नहीं हटाया और गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर जरनैल सिंह,मनप्रीत सिंह,जगदीप सिंह जग्गा और बलदेव सिंह बल्ला ने उससे मारपीट की और बाए हाथ में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया।घायल ने मेडिकल कराने के बाद पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने चारों दबंगो के खिलाफ मारपीट और बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15