बरेली। हज यात्रा 2026 की तैयारी कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025, रात 11:59 बजे तक कर दिया है। यह जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी अधिकारी शाहनवाज़ एस द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के माध्यम से दी गई है।
सर्कुलर में साफ तौर पर कहा गया है कि यह अंतिम विस्तार है और इसके बाद आवेदन विंडो दोबारा नहीं खोली जाएगी। हज फॉर्म जमा होने के तुरंत बाद डिजिटल रैंडम चयन प्रक्रिया (कुर्रा) आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर तीर्थयात्रियों का चयन किया जाएगा।
चयनित तीर्थयात्रियों को 20 अगस्त 2025 तक 1,52,300 रुपये की अग्रिम हज राशि जमा करनी होगी। अधिक जानकारी हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी समरान खान ने तिथि विस्तार की पुष्टि करते हुए बताया कि समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने सभी हज यात्रियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले ही ऑनलाइन आवेदन पूरा कर लें। यदि किसी को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है तो वे बरेली हज सेवा समिति से संपर्क कर सकते हैं।
