बरेली। साढ़े तीन साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले अमर ज्योति कंपनी के संचालक अनूप मौर्य को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अनूप को थाने लाए जाने की सूचना मिलते ही कई पीड़ित कोतवाली पहुंच गए और जोरदार हंगामा करने लगे।
जानकारी के मुताबिक अनूप मौर्य, उसके साथी सूर्यकांत मौर्य और अमन ने बरेली और बदायूं में अमर ज्योति कंपनी के नाम से एक नेटवर्क चलाया था। कंपनी लोगों से किस्तों में पैसे जमा कराती थी और दावा करती थी कि साढ़े तीन साल में पैसा दो गुना कर दिया जाएगा। इसी लालच में मोहल्ला बाग बिग्रटान और आसपास के कई लोगों ने बड़ी रकम जमा कर दी।
पीड़ितों ने बताया कि अनूप और उसके साथियों ने अलग–अलग लोगों से लाखों रुपये इकट्ठा किए। इनमें बांके लाल से 5.71 लाख, राजन से 3 लाख, जितेंद्र से 1 लाख, सुखदेवी से 40 हजार, हिमांशु से 1 लाख, ज्योति से 1.20 लाख, नरेश मौर्य से 20 लाख, धर्मेंद्र से 1.50 लाख, प्रवीन से 1.72 लाख, गोवर्धन मौर्य से 7 लाख, हीराकली मौर्य से 4 लाख, नरेश कुमार से 7 लाख, चंदा देवी से 3.15 लाख, रितिक से 1.50 लाख, सौरभ से 4.72 लाख, अजय से 90 हजार और टेशू यादव से 6.50 लाख रुपये जमा कराए गए। पीड़ितों का कहना है कि कई और लोगों के भी लाखों रुपये फंसे हुए हैं।
अनूप मौर्य लंबे समय से फरार चल रहा था। शनिवार को मोहल्ले के लोगों को जैसे ही वह दिखाई दिया, उन्होंने उसे पकड़ लिया और सीधे कोतवाली ले आए। देर रात तक पीड़ितों की भीड़ थाने में मौजूद रही।
पुलिस ने अनूप से पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ितों ने तीनों संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जमा पैसे वापस दिलाने की मांग की है।




