सम्राट अशोक महान के अपमान पर भड़का आक्रोश, प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

SHARE:

बरेली।बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुखारा में सम्राट अशोक महान की प्रतिमा के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने शनिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि ग्राम बुखारा में समाज सुधारक और शांति दूत सम्राट अशोक के नाम सरकार द्वारा एक द्वार बनाया गया था। लेकिन 20 अगस्त की रात कुछ अराजक तत्वों ने सम्राट अशोक के चित्र पर कालिख पोतकर उनका अपमान किया। इस कृत्य से न केवल समाज आहत हुआ है बल्कि पूरे देश में अशोक महान की गरिमा को ठेस पहुंची है।

परिषद का कहना है कि यह घटना जानबूझकर समाज में अशांति फैलाने और वैमनस्य उत्पन्न करने की साजिश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

परिषद पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अशोक महान का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के साथ संदीप मौर्य, अस्मित प्रताप सिंह, हर्षित, गौरव मौर्य, सम्राट दीपक मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजदू रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!