पति को जेल भेजे जाने से नाराज़ परिजनों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, चार पर केस दर्ज

SHARE:

 

शीशगढ़ (बरेली)। पति को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने से नाराज़ परिजनों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा का है। यहां रहने वाली बजमा ने बताया कि उनके पति से चल रहे आपसी विवाद का मामला अदालत में विचाराधीन है। पति द्वारा भरण-पोषण का खर्च न दिए जाने पर न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था। बजमा के मुताबिक, इसी बात से नाराज़ होकर पति के परिजन साबिर, अनवार, शबाना और तराना उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उनकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। महिला ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि उसे आरोपियों  से जान का खतरा है और वह डरी-सहमी है।

पुलिस ने बजमा की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!