बरेली ।कर्मचारी सयुंक्त परिषद बरेली के जिलाध्यक्ष हरी शंकर ने कहा है कि सुकेश कुमार (परिचारक) के.डी.ई.एम इंटर कॉलेज का प्रकरण परिचारक संर्वग से दफ्तरी पद पर पदोन्नति का प्रकरण दिनाँक एक अक्टूबर 2023 को विद्यालय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजा जा चुका है।
लगभग दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक प्रकरण का निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बरेली स्तर से लंबित है। प्रदेश के अन्य जनपदों में परिचारक सर्वंग से दफ्तरी पदों पर पदोन्नति हो रहीं है।
जिलाध्यक्ष हरी शंकर ने यह भी कहा शिक्षा निदेशक (मा0),प्रयागराज ने अपने पत्रांक सामान्य (1) प्रथम/1463/2022-23 दिनाँक-16.06.2022 द्वारा स्पष्ट कहा गया है इस प्रकार की पदोन्नति पर विभागीय स्तर पर कोई रोक नहीं है। हरी शंकर ने यह भी कहा अगर विभाग इस प्रकरण का जल्द निस्तारण नहीं करता है तो परिषद आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।



