नामांकन में मिले समर्थन पर अमर सिंह ने जताया आभार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद के लिए तेज किया चुनावी अभियान
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
इसी क्रम में संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद के प्रत्याशी एडवोकेट अमर सिंह ने अपने नामांकन के दौरान अधिवक्ता साथियों से मिले व्यापक समर्थन और आशीर्वाद पर आभार व्यक्त किया है।
एडवोकेट अमर सिंह ने कहा कि नामांकन के अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों ने उपस्थित होकर उन्हें अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दिया और कदम से कदम मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने उन्हें बरेली बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर विजयी होने का आशीर्वाद दिया है, जिसे वे जीवन भर नहीं भूलेंगे।अमर सिंह ने कहा कि वे अधिवक्ता समाज के इस स्नेह, विश्वास और समर्थन के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे।
बार की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान और बार की गरिमा बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।उल्लेखनीय है कि बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है और संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर मुकाबला लगातार रोचक होता जा रहा है।




