बरेली। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कन्नौज के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वोट काटे गए थे। इस बात को पार्टी ने पहले भी उठाया था। अब जबकि वोटर लिस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सवाल उठा रहे हैं, वहीं भाजपा मंत्री भी इस पर खुलकर बोलने लगे हैं।
असीम अरुण ने कहा कि वोटर लिस्ट में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती रही हैं। किसे इसका लाभ मिल रहा है, यह सबको पता है। इसलिए अब जरूरी है कि वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ा जाए, ताकि डुप्लीकेट वोटिंग और गड़बड़ी पर रोक लग सके।
असीम अरुण बरेली सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने भोजीपुरा में निर्माणाधीन स्कूल का निरीक्षण भी किया। मंत्री ने बताया कि विद्यालय भवन को नया रूप दिया जा रहा है ताकि बच्चे बेहतर वातावरण में पढ़ सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विद्यालयों में नई व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं और अधिकतर जगहों पर काम पूरा भी हो गया है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि टाइल लगाने का कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था। इस पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
