एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर अब तक नहीं भर सका उड़ान, एक्सपर्ट लगे दुरस्त करने में

SHARE:

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोरा लोकनाथपुर गांव के पास बीते सोमवार शाम एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। आसमान में उड़ान के दौरान अचानक आई तकनीकी दिक्कत के बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए खेतों के बीच सुरक्षित लैंडिंग कर दी।

 

हेलीकॉप्टर के उतरते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए और हेलीकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया।सूत्रों के मुताबिक तकनीकी कमी के कारण एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर बीते दिन से लेकर अब तक दोबारा उड़ान नहीं भर सका है।

 

एयरफोर्स के तकनीकी एक्सपर्ट लगातार हेलीकॉप्टर की जांच कर रहे हैं और खराबी दूर करने में जुटे हुए हैं। उधर, हेलीकॉप्टर गांव के पास खुले मैदान में खड़ा है, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। लोग दूरी बनाकर खड़े होकर हेलीकॉप्टर की तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर मुस्तैद है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!