बरेली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत बरेली में भी रविवार को प्रदर्शन की तैयारी की गई थी। AIMIM नेता नदीम कुरैशी
प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। प्रशासन का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, लिहाजा एहतियातन यह कार्रवाई की गई।
हालांकि, नदीम कुरैशी ने पुलिस कार्रवाई के बावजूद कार्यालय परिसर के अंदर ही अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रतीकात्मक ह्यूमन चैन बनाकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि यह विरोध AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है।
प्रदर्शन में शामिल रहे प्रमुख कार्यकर्ताओं में मोहसिन खान, मोहम्मद यामीन, अल्ताफ हुसैन, चाँद खान, जावेद पहलवान, मुन्ना और समीर कुरैशी आदि का नाम शामिल है।
नदीम कुरैशी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए AIMIM का आंदोलन जारी रहेगा, और वह हर लोकतांत्रिक मंच से इस बिल का विरोध करते रहेंगे।
