बहेड़ी ।नगर के इस्लामनगर में आस्तान ए आलिया मौलाशाह में होने वाले तीन रोज़ा उर्स ए मौलाशाही का आगाज हो गया है। उर्स 9 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी को सम्पन्न हो जायेगा।बहेड़ी नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में 110वां सालाना तीन रोजा उर्स के आगाज़ पर हाफिज आफताब मियां ने दरगाह शरीफ मौलाशाह पर चादर पेश की और देश में शांति अमन जैन की दुआ की जिसमे उनके साथ भारी तादाद में जायरीन मौजूद रहे। बारोज़ इतवार सुबह आख़री कुल के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा और उर्स का समापन किया जाएगा।
इस मौके पर हाफ़िज़ आफताब मियां के साथ हबीब अहमद, सभासद मोहम्मद जाकिर, इमरान,(टायर वाले) पूर्व सभासद दिलदार अहमद , राशिद, असलम, चांद खां, मुनव्वर आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 34