आगरा : बरात हुए हादसे की शिकार , 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत , दूल्हे की हालत नाजुक ,

SHARE:

यूपी के आगरा में थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में  कोरई टोल के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार चालक सहित  चार लोगों की  ही मौत होने के साथ 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायल लोगों को पुलिस ने इलाज  के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  जानकारी के मुताबिक आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार  सुबह ट्रक की चपेट लगने से  फोर्स ट्रेवल कार अनियंत्रित होकर  पलट गयी , जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि  राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने  वाले   एक परिवार के लोग बरात लेकर कार से  पटना जा रहे थे तभी थाना फतेहपुर सीकरी के कोरई टोलप्लाज़ा के नजदीक ट्रक को ओवरटेक करने को लेकर कार ट्रक से टकराकर  पलट गई।इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि दूल्हा सहित आधा  दर्जन से अधिक  लोग घायल  भी हो गए  । घटना होते होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव का कार्य करते हुए लोगों को कार से निकालना शुरू कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्था मृतकों के शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।  हालाँकि  घटना में घायल हुए 6 लोगों में दूल्हे  की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!