मथुरा जंक्शन पहुंचे आगरा रेल मंडल प्रबंधक, निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं

SHARE:

मथुरा।

Advertisement
आगरा रेल मंडल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने मुंडिया पूर्णिमा मेला के मद्देनजर शुक्रवार को मथुरा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने निरीक्षण की शुरुवात आगरा से “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से की। इसके बाद मथुरा जंक्शन स्टेशन पर निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओ को लेकर आवश्यक निर्देश दिए l

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, जिसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मेला के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा यात्री शेड बनाए गए है। इस बार मुड़िया मेला 05 से 12 जुलाई तक लगेगा। श्रद्धालुओं को नियंत्रित और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए है l

निरीक्षण के दौरान उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति होतम सिंह , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृष्केश मौर्य, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन, सीनियर डीएमईओएफ विक्रम सिंह कोहली, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विवेक बजाज, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीएस चौहान, मंडल परिचालन प्रबंधक/जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव, मथुरा स्टेशन निदेशक एनपी सिंह आदि रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!