उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 9 शहरों में अग्निवीर भर्ती, जल्द जारी होगा शेड्यूल

SHARE:

लखनऊ: सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 9 भर्ती कार्यालयों में अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन जल्द होने वाला है। हाल ही में संपन्न हुई सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के बाद अब अगला चरण — फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज जांच — शुरू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तिथिवार शेड्यूल जारी किया जाएगा।

इस सिलसिले में मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (यूपी एवं उत्तराखंड) लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से भेंट की और तैयारियों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने आयोजन में हर संभव सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

बताया गया कि 30 जून से 10 जुलाई के बीच सीईई परीक्षा कराई गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को अब दौड़ सहित अन्य शारीरिक परीक्षणों से गुजरना होगा। इसके साथ ही उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।

लखनऊ जोन के अंतर्गत आने वाले भर्ती कार्यालय निम्नलिखित हैं:
उत्तर प्रदेश में — लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ, वाराणसी
उत्तराखंड में — अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़

इन सभी भर्ती कार्यालयों में अलग-अलग तारीखों पर भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी। सेना ने युवाओं से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से ही सूचना प्राप्त करें और किसी भी फर्जी एजेंट या अफवाह से बचें।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!