अग्रवाल सभा ने किया श्री गणेश-मां लक्ष्मी पूजन

SHARE:

बरेली। पूर्व  की तरह इस बर्ष भी श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसाइटी रजि. द्वारा “दीपावली” के पावन अवसर पर माॅ लक्ष्मी जी एवं श्री गणेश का पूजन शुक्रवार को सुबह 10-30 बजे से शान्ति कुटीर धर्मशाला, पुरानी घी की मंडी आलमगीरीगंज बरेली पर किया गया।

अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया भगवान गणेश व मां लक्ष्मी का पूजन कर राष्ट्र व समाज की सुख समृद्धि की कामना की।
संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस अवसर पर अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी का भी पूजन किया गया ।

मीडिया प्रभारी एड़ हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्र समाज शुरू से ही उत्सवधर्मी रहा है। कार्यक्रम अग्रजन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महामंत्री एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल,आलोक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमल गोयल समेत काफी संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!