कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी पर फिर ठगी का मामला दर्ज, निवेशकों की शिकायतें बढ़ीं

SHARE:

बरेली। अच्छे मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये लेने के आरोप में कैनविज कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली के सोनिया विहार निवासी ओंकारनाथ ने कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी, फाउंडर प्रमोद सिंह परिहार और डायरेक्टर आशीष महाजन के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले भी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ इसी तरह की ठगी की शिकायतें लगातार आती रही हैं। ओंकारनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सीआरपीएफ में जवान थे और वर्तमान में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिचितों ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कराए गए कैनविज कंपनी के सेमिनार में बुलाया था। वहां कंपनी अधिकारियों ने 20 महीने तक 5 प्रतिशत मासिक ब्याज और 22वें महीने में पूरा पैसा लौटाने का वादा किया था। भरोसा दिलाने के लिए चेक और स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट की बात भी कही गई।

शिकायत के मुताबिक शुरुआती कुछ महीनों तक कंपनी ने भुगतान किया, लेकिन बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट, तकनीकी समस्या और सिस्टम खराबी का बहाना बनाकर रकम देना बंद कर दिया। इसके बाद कंपनी अधिकारी फोन उठाना तक बंद कर चुके हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, प्रमोद सिंह परिहार और आशीष महाजन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 316(2) में केस दर्ज किया है।

पहले भी कई जिलों में मामले दर्ज
कन्हैया गुलाटी पर बरेली और आसपास के कई जिलों में निवेशकों से धोखाधड़ी के मुकदमे पहले भी दर्ज हैं। कई लोगों का आरोप है कि वह शुरू में कुछ महीनों तक भुगतान कर विश्वास जीतते हैं और बाद में अचानक भुगतान बंद कर देते हैं।

उत्तराखंड और दिल्ली में भी शिकायतें
उधमसिंह नगर और नैनीताल में भी लोगों ने उनके खिलाफ निवेश का पैसा न लौटाने की शिकायत की है। दिल्ली में हुए सेमिनार में कई पूर्व सैनिकों ने निवेश किया था और बाद में कंपनी पर लाभ न देने का आरोप लगाया।

पुलिस कन्हैया गुलाटी के खातों की जुटा चुकी है जानकारी
पुलिस पहले भी कन्हैया गुलाटी के बैंक खातों, ट्रांजैक्शन और कंपनी दस्तावेजों की जांच कर चुकी है। हालांकि बरेली में भी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लगातार शिकायतें बढ़ती जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!