गबन के आरोपी  प्रधान के अधिकार सीज होने के बाद ,तीन सदस्यीय समिति का गठन

SHARE:

देवरनियां। सरकारी धन का गबन‌‌ करने के मामले में  विकास खंड दमखोदा की‌ ग्राम पंचायत ‌खमरिया गोपाडांडी के प्रधान के अधिकार सीज होने के बाद अब तीन सदस्यीय समिति का गठन कर कार्यवाहक प्रधान चुन लिया गया है।ग्राम पंचायत खमरिया गोपाडांडी के प्रधान मोहम्मद आरिफ पर गांव के कुछ लोगों ने विकास कार्यो के लिए आए सरकारी धन का गबन करने की शिकायत की थी। जांच में प्रधान पर लगाए गए आरोप सिद्ध होने के बाद एक माह पूर्व प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को डीएम ने सीज कर दिया था।
अब डीएम के आदेश पर गांव में विकास कार्यें के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यीय समिति का गठन करा गया गया है। इसमें नरेश कुमार, श्रीमती कमला देवी, राम औतार शामिल किए गए हैं। समिति का संचालन कार्यवाहक प्रधान के रुप में नरेश कुमार करेगें। डीएम ने इस समिति को मंजूरी दे दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!