बरेली। जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। एडी हेल्थ के सख्त निर्देशों के बाद आनन-फानन में नोडल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले है।
आदेश के तहत डॉ. लईक अहमद को पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) का नया प्रभार सौंपा गया है, अब जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जिम्मेदारी उन्हीं के हाथों में होगी। वहीं लगातार आ रही शिकायतों के चलते डॉ. अमित कुमार से अल्ट्रासाउंड का प्रभार वापस ले लिया गया है।
खास तौर पर आंवला क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड से जुड़ी शिकायतों की संख्या बढ़ने पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह स्वयं भी लगातार शिकायतों के घेरे में रहे हैं, ऐसे में एडी हेल्थ की सख्ती के बाद उन्हें यह बड़ा फैसला लेना पड़ा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 144