बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नवादा बिलसंडी गांव में रंजिश के चलते 21 वर्षीय युवक योगेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रंजिश में अधिवक्ता के भाई की हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

SHARE:

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव में देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मरने  वाले की पहचान  योगेश यादव के रूप में हुई है। वह अधिवक्ता मनोज यादव का छोटा भाई बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, किस्तों के लेन-देन को लेकर योगेश यादव का कुछ लोगों से पहले से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही योगेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भी रोष व्याप्त है और उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!