जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर मारपीट का आरोप, अधिवक्ता ने की शिकायत

SHARE:

 

बरेली के महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ पर मरीज के परिजन के साथ मारपीट और अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं। अधिवक्ता रोहताश कश्यप ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

शिकायत में रोहताश कश्यप ने बताया कि 27 मई 2025 को वह अपने भाई सूरज को भर्ती कराने अस्पताल पहुंचे थे। जब उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा, तो डॉक्टर ने कथित रूप से मना कर दिया। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने अभद्र व्यवहार किया और उन्हें इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया गया।

शिकायत के अनुसार, थोड़ी देर बाद उन्हें दोबारा इमरजेंसी में बुलाया गया, जहां एक सफेद कपड़े और लाल जैकेट पहने युवक समेत 7-8 लोगों ने उन्हें घेर लिया और एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। वहां उनका मोबाइल और पेन छीन लिया गया तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। करीब आधे घंटे बाद उन्हें उनका सामान लौटाया गया।

रोहताश कश्यप का दावा है कि पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अधिवक्ता को रोका जरूर गया था, लेकिन मारपीट नहीं हुई। मौके पर पुलिस को बुलाया गया था। साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भी रोहताश कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!