कला-संस्कृति से सजी ‘एक शाम अपनों के नाम’, दिवंगत कलाकारों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

SHARE:

 

 

बरेली। शहर में आयोजित भावनात्मक कार्यक्रम ‘एक शाम अपनों के नाम’ में दिवंगत कलाकारों की स्मृतियों को नमन किया गया। कला और संस्कृति से सजी इस संध्या में बड़ी संख्या में कलाकारों ने भाग लेते हुए अपने गीतों, भजनों और वक्तव्यों के माध्यम से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। खुशलोक हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विनोद पागरानी ने दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कलाकार समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी स्मृतियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।

विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम में सिर्फ दिवंगत कलाकारों को याद ही नहीं किया गया, बल्कि उनके परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया। मंच से यह संदेश दिया गया कि ऐसे आयोजन न केवल दिवंगत कलाकारों को सम्मान देने का माध्यम हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को कला-संस्कृति से जोड़ने का प्रेरक साधन भी हैं।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश कठेरिया ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भावनाओं और संवेदनाओं का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनों के हृदय को गहराई तक छू लिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!