प्रशासन 19 अगस्त को देगा अग्नि परीक्षा, आला हजरत उर्स के बीच निकलेगी श्री गंगा महारानी शोभायात्रा

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली में 19 अगस्त को जिला प्रशासन की अग्नि परीक्षा होगी। क्योंकि 19 अगस्त को आला हजरत का उर्स होने के साथ श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। हालांकि इन दोनों आयोजनों को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सौरभ दुबे ने कहा कि श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा का जुलूस जिन रास्तों से निकलता है, उसी रास्ते से निकला जाए, कोई नई परम्परा ना डाली जाए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जिन रास्तों से जुलूस निकलता है, उस रास्ते पर एक दिन पहले भ्रमण कर लिया जाए। एडीएम ने कहा कि जनपद में सभी त्योहार बहुत ही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं। इस परम्परा का पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के समय धीमी ध्वनि में भक्ति के गीत बजाए जाएं। एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जगहों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी वहां पर साफ-सफाई, विद्युत, जल की उचित व्यवस्था रखी जाए। इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि शोभा यात्रा के दौरान नवयुवकों द्वारा कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे जनपद की छवि खराब हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!