शीशगढ़। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे शीशगढ़ xरामलीला मेला का गुरुवार की शाम ए डी एम ई व एस पी ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। मेला स्थल में प्रवेश करते ही साफ सफाई व्यवस्था चॉक चौबंद देख श्री मिश्र खुश मुद्रा में दिखे। उन्होंने मेला में लगी दुकानों का भी घूमकर निरीक्षण किया। मेले में लगी चांट पकौड़ी आदि दुकानों में रखे गैस सिलेंडर के पास रखी पानी की बाल्टी को हटाकर ड्रम रखबाने को इंस्पेक्टर राधेश्याम को निर्देशित किया।
साथ ही रावण दहन को लेकर पुतले से काफी दूरी बनाकर बेरिकैटिंग कराए जाने को इंस्पेक्टर के साथ ही कमेटी के सहयोगी सदस्य रामौतार मौर्य व प्रमोद देवल को निर्देशित किया। मेला में इंस्पेक्टर के द्वारा की गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को देख श्री मिश्र ने आगे भी ऐसी ही व्यवस्था रखने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वह अचानक मेला का निरीक्षण करने आए थे फिलहाल सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं मैं अभी दोवारा से आऊंगा। इस अवसर पर रामौतार मौर्य, प्रमोद देवल,चौ सुरजीत सिंह,रवि शर्मा,मंगली शर्मा आदि मौजूद रहे।
