पीलीभीत। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (Government Railway Police) थाने के नवनिर्मित भवन का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया गया। मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे के एडीजी प्रकाश डी. ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया। समारोह में जिले व रेलवे प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक जीआरपी रोहित मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, सीओ जीआरपी, थाना अध्यक्ष जीआरपी सचिन पटेल, स्टेशन मास्टर पीलीभीत, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थक देव स्वरूप पटेल, सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरोज बाजपेई, व्यापार मंडल नेता अनिल महेंद्रु सहित समस्त जीआरपी स्टाफ, पुलिस बल व समाजसेवीगण मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद स्टेशन परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों व अतिथियों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान एडीजी ने नवनिर्मित भवन की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस बल को आधुनिक संसाधनों के साथ सजग व संवेदनशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
