बरेली। हास्य अभिनेत्री गुड्डी मारुति ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की इच्छा है। उनका कहना है कि बिग बी के साथ मौका मिला तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगी। गुड्डी ने यह भी बात स्वीकार की पहले फिल्मों में पैसा कम था लेकिन आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर में एक सम्बंध हुआ करता था पर आज कॉरपोरेट माहौल है।
Advertisement
गुड्डी मारुति बरेली में आयोजित हो रहे बाल्मीकि सद्भावना मेले में में शिरकत करने आई है। वह अपने अभिनय से शहर की जनता को हंसाएगी। गुड्डी अपने करियर में अक्षय , मिथुन , ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी है। बता दें उन्होंने बरेली शहर के साथ यहां के झुमके की भी तारीफ की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3