आदर्श
मीरगंज ।फीडर सैनेटाइजेशन अभियान के तहत मीरगंज उपकेंद्र के थाना पोषक क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम और परीक्षण खंड की संयुक्त टीम ने व्यापक कार्रवाई की। इस अभियान का उद्देश्य बकाया वसूली, मीटर बाहर लगवाने तथा खराब मीटरों को बदलवाना था।अभियान के दौरान 67 उपभोक्ताओं के परिसरों से मीटर बाहर लगाए गए।
6 उपभोक्ताओं के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि 52 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया।अभियान में प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता ज्ञानप्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, एसडीओ निखिल जायसवाल और करूणेश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं विजिलेंस टीम से एसआई धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद अफजाल, टीजीटू विशाल गंगवार व प्रशांत कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत कनेक्शन में किसी प्रकार की अनियमितता से बचें और समय पर बिल जमा करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




