शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव से रिश्तेदारी में आई नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसके सहयोगी साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
पुलिस के मुताबिक जनपद हाथरस के थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम पुसैनी निवासी इरफान पुत्र मुन्ना खान ने बीते 28 अक्टूबर को अपने साथी करन की मदद से थाना शाही क्षेत्र की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता की शिकायत पर थाना शीशगढ़ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 6 दिसंबर को किशोरी को बहेड़ी से सकुशल बरामद किया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें वह नाबालिग पाई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज करते हुए बुधवार को बहेड़ी से मुख्य आरोपी इरफान और किशोरी को ले जाने में सहयोग करने वाले उसके साथी करन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




