बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र में एक मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने से ले जाकर ले जाने वाले
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी अकील अहमद को पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर रोहिली मोड़ पुलिया के पास से पकड़ा है।
घटना 5 जून की है ,जब पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि अकील अहमद ने बच्ची को चीज दिलाने का लालच देकर प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी।
6 जून को पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी को देख कर रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें कांस्टेबल घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पर निशाने पर आए गए।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12:37 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपी और पुलिसकर्मी को पहले सीएचसी बहेड़ी और फिर जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है।पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
