बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर होटल में फर्जी आधार कार्ड के जरिये कमरा बुक किया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने थाना बारादरी में तहरीर दी थी कि उनकी बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली नाबालिग पुत्री को मोहल्ले में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाला फैय्याज पुत्र रियासत अली निवासी शाहजहांपुर ने झूठे प्रेम संबंधों के बहाने अपने जाल में फंसा लिया।
आरोप है कि फैय्याज छात्रा को उच्च गुणवत्ता का कॉस्मेटिक सामान दिलाने के बहाने बरेली लेकर आया, जहां उसने उसके असली आधार कार्ड में जन्म वर्ष से छेड़छाड़ कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया। उसी फर्जी दस्तावेज से होटल में कमरा बुक कराया गया और देर रात उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
मामला तब खुला जब होटल कर्मचारियों को आरोपी के मुस्लिम और छात्रा के हिंदू होने की जानकारी मिली, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। इसी दौरान फैय्याज मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी फैय्याज को हरूनगला पुल के पास बिथरी-चैनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
बारादरी थानाध्यक्ष के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।



