अबू आजमी के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा और सदस्यता रद्द करने की मांग

SHARE:

यूपी के बरेली में औरंगजेब से जुड़ा विवाद बरेली आ पहुंचा है। यहाँ भी औरंगजेब की तारीफ करने वालों के खिलाफ प्रदर्शनकर कार्रवाई की मांग की गई है। वह बरेली के समाजसेवी एवं धार्मिक गुरु कहे जाने वाले सुशील पाठक ने भी अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

 

उन्होंने कहा है कि  अबू आजमी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने और देश द्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने यह  भी  कहा कि औरंगजेब ने हजारों हिंदुओं की हत्या की थी। ब्राम्हणों के जनेऊ जलवाए थे और सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा था।

 

ऐसे व्यक्ति की तारीफ करना देश द्रोह है। ऐसे में अबू आजमी की सदस्यता रद्द करनी चाहिए और उनके खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।  वहीं धर्मगुरु पंडित सुशील पाठक ने यह भी  कहा कि अबू आजमी के बयान का समर्थन करने वाले मुल्ले मौलवियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।

 

पंडित सुशील पाठक ने कहा कि औरंगजेब जैसे क्रूर शासकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर तारीफ करनी है तो अशफाक उल्ला खां की तारीफ करनी चाहिए। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!