एयर पिस्टल में बागपत के अभय और एयर राइफल में हापुड़ की संयुक्ता चैंपियन बने

SHARE:

मथुरा:  जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में बीएसए कॉलेज में आयोजित 27वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान एयर पिस्टल में बागपत के अभय और एयर राइफल में हापुड़ की संयुक्ता चैंपियन ऑफ चैंपियंस बने।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने  अभिभावकों से कहा कि जब आपका बच्चा खेलों में भाग लेता है, तो उसमें सामाजिक कौशल का बहुत अच्छा विकास होता है। खेलों के दौरान बच्चे एक-दूसरे से मिलकर आपस में बातचीत करते है। यह उनके समाजिक कौशल के विकास में सहायक होता है।

पूर्व सांसद एवं यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन ने अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने कहा कि खिलाड़ी वही विजेता होता है जिसका दिल बड़ा होता है। वह अपने खेल के साथ ही साथी खिलाड़ी का सहयोग करने की कोशिश करता है। वही असली खिलाड़ी होता है। खेल से सामाजिक भावना विकसित होती है। खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है, खेल भावना से खेलना ज्यादा महत्व रखता है।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को एयर पिस्टल आईएसएसएफ चैंपियन ऑफ चैंपियंस बागपत के अभय बने, गाजियाबाद की अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज संस्कृति बाना दूसरे एवं आगरा के मनु शर्मा तीसरे स्थान स्थान पर रहे। एयर पिस्टल एनआर वर्ग में बागपत के ओजस्वी भारद्वाज चैंपियन ऑफ चैंपियंस बने। वहीं, आगरा के कुशाग्र रत्नम द्वितीय तथा बागपत के सागर तोमर तृतीय स्थान पर रहे।

एयर राइफल आईएसएसएफ वर्ग में हापुड़ की संयुक्ता चैंपियन ऑफ चैंपियंस बनी। बरेली के सक्षम द्वितीय तथा गौतमबुद्ध नगर के जितेंद्र कुमार मीणा तृतीय स्थान पर रहे। एयर राइफल एनआर वर्ग में मुजफ्फरनगर के रवि चैंपियन ऑफ चैंपियंस बने। बुलंदशहर के निशांत कुमार द्वितीय तथा वृंदा महाजन तृतीय स्थान पर रहे। चारों वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को 7100 रुपये, 5100 और 3100 रुपये एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार एवं जिला राइफल क्लब कोच मनीष चौधरी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। संचालन शूटिंग कोच मुकेश चौधरी एवं वेदप्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार एडीएम न्यायिक, राजीव कुमार एसपी सिटी, डॉ ललित मोहन शर्मा प्राचार्य, जीएस सिंह महासचिव यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन, सादिक अनीश, कैप्टन फरीदुद्दीन, सूबेदार विजय सिंह चंदेल, मनीष बालियान, विकास तोमर, डॉ हिमानी सिंह, रोहनदेव सिंह, राहुल पंवार आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!