– अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले युवक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहेड़ी। पुलिस ने अवैध तमंचो के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने दो तमंचो सहित कारतूस बरामद किये हैं। पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
सोमवार को पुलिस ने थाना बहेड़ी के ग्राम रिछोली फार्म निवासी जसपाल सिंह पुत्र मेहर सिंह को अवैध तमचो और कारतूस के साथ बरामद किया है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध तमंचा, 22 एमएम का एक छोटा तमंचा, 315 बोर के पांच कारतूस, 12 बोर के 25 कारतूस, 22 एम एम के 2 ज़िन्दा कारतूस, 22 एम एम के 4 अदद खोखा कारतूस बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक जसपाल सिंह को जेल भेज दिया।
इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने 185 ग्राम डोडा पोस्त सहित अफीम के 375 पौधे बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए युवक शमशेर सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी रिछोली फार्म को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
