फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 45 शराब के पव्वों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है। रविवार की देर रात थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान रुकुमपुर से हाईवे की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर रुकमपुर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के कटटे मे देशी शराब के पौवे लेकर खड़ा हुआ मिला। पुलिस ने घेरा बंदी कर दबोच लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो उसने अपना नाम अफजाल खां निवासी ग्राम धन्तिया बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल भेज दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 28