दो घरो में नकब  लगाकर नगदी समेत लाखों का सामान ले गए चोर

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।हाईवे किनारे गांव में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया।कई घरों में नकब लगाने का भी प्रयास किया गया। दो घरों में नकव लगाकर चोरों ने नगदी, जेवरात समेत करीब आठ लाख रुपए तक की चपत लगा गए चोर।कई घरों में आधा अधूरा नकव लगाकर ही भाग गए चोर।सुबह को गांव में दो घरों से चोरी की घटना पर दहशत फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया।लोगों ने बताया चोरों ने कई घरों में नकब लगाने का प्रयास किया जिसमें दो घरों में नकब लगाकर लाखों का माल समेटने की सफलता मिली है।आरोप है अशफाक अहमद के घर को बीती रात चोरों ने नकब लगाकर घर को निशाना बनाया।घर में रखें सोने चांदी के जेवरात, बैनामा के लिए रखी 3 लाख की नगदी समेत लाखों का सामान चोरों ने साफ कर दिया।

 

 

 

सुबह को जब परिजनो ने घर में सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए।कमरे में रखे जेवरात व नगदी गायब मिली।वहीं निसार के घर में भी चोरों ने नकव लगाकर करीब 90 हजार की नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण भी समेट ले गए।सूचना पर पहुंची डायल 112 मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

सुबह को दो घरों में हुई चोरी की चर्चा आग की तरह फैल गई।कई और घरों में भी आधे अधूरे नकब लगे मिले।चोरी की घटना से गांव मे दहशत व्याप्त हो गई है।मामले के खुलासे को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है।पीड़ितो ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!