शीशगढ़। नगर पंचायत शीशगढ़ कार्यालय में गुरुवार को एक भावुक पल देखने को मिला, जब 36 वर्षों से सेवा दे रहे सफाई कर्मचारी हरीश कुमार उर्फ महेश को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह और चेयरमैन नीलोफर समेत नगर पंचायत के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि हरीश कुमार सफाई नायक के पद पर तैनात थे और नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में उनका योगदान सराहनीय रहा है।
सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर हरीश कुमार के परिवार में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। समारोह में कई गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें , इकरार हुसैन, राम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद देवल, विनोद देवल, लक्ष्मी नारायण देवल, मोहम्मद आशिफ अंसारी, भूपेंद्र कुमार, इम्तियाज अहमद और नवाब अहमद शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने हरीश कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
