उपजा प्रेस क्लब में  हुआ झंडारोहण ,

SHARE:

बरेली।  75 वें गणतंत्र दिवस पर उपजा प्रेस क्लब, बरेली में अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने पत्रकारों के साथ झंडारोहण किया। डॉ पवन सक्सेना ने गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनायें देकर पत्रकारों से अपील की कि जिस विधा में भी हैं उस पर अपनी पहचान मजबूती के साथ बनाएं और पत्रकार एकता को मजबूत करें। उन्होंने फ़ोटो कैलेंडर का भी विमोचन किया। निर्भय सक्सेना, रमेश गौतम, धर्मेंद्र रस्तोगी, अजय मिश्रा आदि ने भी विचार व्यक्त कर पत्रकार एकता को मनभेद नही होने पर बल दिया। ।  अंत में सभी मीडिया कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर अशोक शर्मा लोटा की श्रद्धेय माता के निधन पर शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

 

उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, जनार्दन आचार्य, रमेश गौतम,  वीरेन्द्र कुमार अटल,  धर्मेंद्र सिंह बंटी, नीरज आनंद, ललित कुमार, पुत्तन  सक्सेना, शंकर लाल, शुभम  ठाकुर, अशोक शर्मा, विजय सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी, आलोक गुप्ता, आदर्श गुप्ता, विकास सक्सेना, अनूप मिश्रा, इमरान खान, अयाज खान, अजय प्रताप, भानु भारद्वाज, विवेक मिश्रा, आशीष जौहरी,  मोहम्मद ताहिर, अजय मिश्रा, अरविन्द कुमार, अशोक शर्मा लोटा, महेश पटेल, मयूर तलवार, देशदीपक आदि पत्रकार मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!