दिल्ली-उत्तर प्रदेश-हरियाणा की क्षेत्रीय परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए प्रतिभागी

SHARE:

बरेली/ सोनीपत।

परफॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हरियाणा यूनिट के तत्वावधान में 26 जुलाई को रेणु विद्या मंदिर, सोनीपत में क्षेत्रीय स्तर की दिल्ली-उत्तर प्रदेश-हरियाणा परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन ने कला क्षेत्र के उभरते हुए प्रतिभागियों को एक साझा मंच प्रदान किया, जिसमें तीनों राज्यों के करीब 150 छात्र कलाकारों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हरियाणा यूनिट के चीफ ऑर्गनाइज़र  आशीष आर्य एवं सचिता आर्य रहे। आयोजन का समन्वय हरियाणा म्यूजिक यूनिट के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गायक प्रिंस वर्मा ने किया।

प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, वादन, अभिनय, कविता पाठ और पेंटिंग जैसी विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी गईं। निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कोरियोग्राफर और कला विशेषज्ञ शामिल रहे। इनमें अमन राघव, मोहन अरोड़ा, तान्या, मिस टीना, देवेंद्र ढींगरा, सोनालिका और मनदीप कौर जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का तकनीकी, भावनात्मक और मंचीय दृष्टिकोण से गहन मूल्यांकन किया।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित विजेता

  • काम्या सिंह (बरेली) को बेस्ट परफॉर्मिंग अवॉर्ड मिला — डांस में प्रथम, स्पीड पेंटिंग में प्रथम और वॉरियर मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • बरेली डांस स्टूडियो की जूनियर कैटेगरी में रितिका, अविका, हंसिका मोहन जौहरी ने डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • सीनियर कैटेगरी में शुभ्रा और रियांशी ने डांस में प्रथम स्थान हासिल किया।
  • वॉरियर मॉडलिंग में रितिका त्रिपाठी ने प्रथम तथा रियांशी दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और ट्रायो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • आरोही सिंह और सुदीक्षा सुभाष जैन ने डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में परफॉर्मिंग आर्ट्स के नेशनल सेक्रेटरी रजनीकांत ठाकुर, बरेली यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर और सचिव आशीष मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इन विजेताओं का चयन आगामी 4-5 अक्टूबर 2025 को ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां देशभर के श्रेष्ठ कलाकारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!