फतेहगंज पूर्वी, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली जिले के कस्बा फतेहगंज पूर्वी में जरा सी बारिश ने व्यवस्था की पोल दी। बारिश का पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई। बिलपुर गांव में सड़क का पानी घरों में भर गया। लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
फतेहगंज पूर्वी की बिलपुर स्टेशन से सटे गांव बिलपुर को जाने वाली सड़क जरा सी बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो गई। यह रास्ता लेखपाल कॉलोनी, अत्तूनगला, बिलपुर गांव को जाता है। इन गांवों के लोगों का सबसे आवागमन इसी सड़क से होता है। बारिश में सड़क पर जलभराव होने से ग्रामीणों को दलदल से होकर निकलना पड़ रहा है। सड़क पर पानी भरा होने से अक्सर बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। मगर जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिलपुर कॉलोनी और गांव का पानी रेलवे की खाली पड़ा जमीन पर जाता था। अधिकारियों ने रेलवे की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवा दी, जिससे रेल कर्मीयो ने पानी का निकास बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व लाखों रुपये खर्च करके नाले का निर्माण कराया गया था, जो कई जगह से टूट गया है। बिलपुर गांव से आने वाले नाले का पानी बदायूं-दातागंज मार्ग के किनारे होते हुए रपटा पुलिया पर छुड़वाया गया है। नाला तो पानी के निकास के लिए ठीक बना, लेकिन कई जगह से टूटा होने और कूड़ा जमा होने से नाले का पानी सड़क पर एकत्र हो गया।
लोगों का कहना है कि सड़क पर कीचड़ होने से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं। अक्सर लोग सामान समेत पानी में गिरकर चोटिल हो जाते है। वहीं, सड़क पर कई फिट पानी भरने से छोटे बच्चों के डूबने का खतरा बना हुआ है। बारिश होने के कई दिन तक सड़क पर पानी जमा रहने से मच्छर मक्खी पनपने लगते हैं।
बदायूं-दातागंज मार्ग पर ओवरब्रिज की कार्यदायी संस्था ने दोनों साइड में सर्विस रोड बनवाया है। मगर ओवरब्रिज की सीमा से पहले क्रासिंग की दोनों साइडों गहरे गड्ढे हैं, जिनमें कावड़ियों का निकलना तो दूर, अन्य व्यक्तियों का निकलना दूभर हो जाता है। स्थानीय व्यापारियों ने जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त की मांग की है।
