उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने वैवाहिक रिश्तों की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि एक रिटायर्ड डॉक्टर की पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई, लेकिन किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि पूरी साजिश नाकाम हो गई।
घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले डॉक्टर विशाल सक्सेना ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात उनकी पत्नी ने उन्हें दूध पिलाया, जिसमें नींद की गोलियां मिली हुई थीं। दूध पीने के कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे और शरीर सुन्न पड़ गया।
इसी दौरान पत्नी ने अपने प्रेमी सौरभ सक्सेना को घर बुला लिया। डॉक्टर के अनुसार, सौरभ कुछ महीने पहले उनके घर काम करने आया था और उसी समय दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे।डॉक्टर को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने पत्नी को समझाने की कोशिश की और सौरभ का आना-जाना रोक दिया, लेकिन दोनों का मिलना-जुलना गुपचुप जारी रहा। आखिरकार जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
हालांकि, साजिश उस वक्त असफल हो गई जब सौरभ शराब के नशे में इतना धुत था कि वह डॉक्टर पर हमला नहीं कर सका। बाद में होश आने पर डॉक्टर ने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना इस सवाल को फिर जीवित कर गई है कि आधुनिक दौर में पति-पत्नी के रिश्तों की नींव कितनी कमजोर हो गई है। कभी भरोसा, त्याग और संस्कार जिन रिश्तों की ताकत हुआ करते थे, अब वहां स्वार्थ और बेवफाई घर करती दिख रही है।




