शाहजहांपुर में नाव पलटी बचा बड़ा हादसा

SHARE:

अमन मैथिल
शाहजहांपुर : जलालाबाद क्षेत्र के रामपुर ढका दाड़ी घाट पर मंगलवार को एक  बड़ा हादसा टल गया। असल मे नदी पार कर रहे लोगों की नाव पलट गई और नाव में सवार करीब 20 लोग नदी में गोते खाने लगे।   जिन्हें तैरना आता था वे लोग किनारे आये और दूसरी नाव के लोगों को बताया तो दूसरी नाव के लोगों ने पीछे जाकर बाकी के लोगों को बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप  मच गया और मौके पर कोतवाल कमल सिंह एवं एन डी पी एस की टीम भी पहुंची। नदियों वाले तटवर्ती इलाके कई दिनों से बाढ़ की मार झेल रहे हैं , जैसे तैसे अपना और बच्चों का पेट सड़क किनारे रहकर पाल रहे हैं

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!