हरदोई में इलाज कराने पहुंचा सांप लेकर युवक, अस्पताल में मचा हड़कंप

SHARE:

यूपी के हरदोई में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक  जिला अस्पताल में इलाज के कराने के दौरान सांप को एक डिब्बे में बंदकर अपने साथ ले  पहुंचा। जैसे ही मामले की जानकारी लोगों को हुई तो जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया । अस्पताल पहंचे  युवक ने बताया कि बुद्धवार को उसे घर में सांप ने काट लिया था इसके   बाद उसने सांप को पकड़ लिया और डॉक्टर को दिखाने के मकसद से उसे   एक डिब्बे में बंदकर अस्पताल लेकर आया । 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक  टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के  मोगली पुरवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र पहाड़ी को बुधवार की शाम को घर में एक सांप ने काट लिया था सांप के काटने के बाद मुकेश ने सांप को  पकड़ लिया और  जैसे तैसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया। 

 

मुकेश से अस्पताल में मौजूद लोगों ने सांप पकड़ने के बारे में  पूछा तो उसने बताया कि सांप किसी और को ना काट ले वही जब  डॉक्टर सांप के बारे में पूछे तो उन्हें दिखाने के लिए उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर अपने साथ लाया है।

हालांकि इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मुकेश को भर्ती कर लिया, लेकिन यह किसी को एहसास नहीं हुआ कि  मुकेश सांप को अपने साथ लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया है  वही  सांप को देखने के लिए  तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई लोग सांप के छूटने से खतरे की आशंका को लेकर डरे नजर आए ।

अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने सांप की जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी।  सुरक्षाकर्मी वन विभाग के कर्मियों के आने का इंतजार करते रहे काफी देर तक कोई भी वन कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा और मुकेश सांप को डिब्बे में बंद कर बैठा रहा।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!