बरेली में ECCE एजुकेटर्स को मानदेय न मिलने पर आक्रोश,  बीएसए को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बरेली। जनपद बरेली में कार्यरत  (ECCE) एजुकेटर्स ने मानदेय भुगतान न होने को लेकर गहरा रोष जताया है। एजुकेटर्स ने जिलाधिकारी बरेली को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपकर जल्द से जल्द मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया कि शासनादेश संख्या 68-6099/17-6-2024 दिनांक 20 जुलाई 2024 के अंतर्गत ECCE एजुकेटर्स की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद 24 अगस्त 2024 को जनपद बरेली में चयन प्रक्रिया पूर्ण कर शैक्षिक सत्र 2024-25 में कार्यभार ग्रहण कराया गया। बावजूद इसके अब तक जनपद में कार्यरत ECCE एजुकेटर्स को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

एजुकेटर्स का कहना है कि शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभागीय स्तर पर जानकारी देने और संपर्क करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जनपद के सभी ECCE एजुकेटर्स नियमित रूप से विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे में मानदेय रोके जाने से उनके मनोबल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

एजुकेटर्स ने ज्ञापन में जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मानदेय भुगतान की व्यवस्था कराई जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके। ज्ञापन पर बड़ी संख्या में ECCE एजुकेटर्स के हस्ताक्षर हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!