वरिष्ठ भाजपा नेता दक्ष शर्मा पाराशर बने पैरालंपिक डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन

SHARE:

दिल्ली के जैसलमेर हाउस में ग्रहण किया नया पदभार, बरेली में खुशी की लहर

बरेली। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दक्ष शर्मा पाराशर के राजनीतिक और सामाजिक कद में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें पैरालंपिक डेवलपमेंट कमेटी और मेंबर एडवाइजर कमेटी का चेयरमैन नामित किया गया है।शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित जैसलमेर हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन सत्यनारायण, सार्क एशियन गेम्स के चेयरपर्सन सत्या जी एवं वाइस प्रेसिडेंट एफपी सागवान ने उन्हें विधिवत रूप से नए पद का कार्यभार सौंपा।

नई जिम्मेदारी मिलने की खबर से बरेली सहित जिलेभर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। तमाम भाजपा नेताओं ने इसे बरेली के लिए गौरव का विषय बताते हुए दक्ष शर्मा पाराशर को बधाई दी।आरएसएस के सेवा कार्यों से लंबे समय से जुड़े रहे दक्ष शर्मा पाराशर को खेल जगत में उनके योगदान को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। आगामी वर्षों में भारत एवं एशियाई देशों में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की रणनीति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पैरा-स्पोर्ट्स के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, समावेशी सोच और अनुभव ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पद के लिए उपयुक्त बनाया है। चेयरमैन के रूप में वे खेल नीतियों को नई दिशा देने के साथ-साथ देशभर में पैरा-एथलीट्स के विकास, पारदर्शिता और एथलीट-केंद्रित व्यवस्था को मजबूत करेंगे।

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अनुसार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में दक्ष शर्मा पाराशर का मार्गदर्शन संगठन के लिए अमूल्य होगा और उनके नेतृत्व में भारतीय पैरालंपिक आंदोलन को नई गति मिलेगी।गौरतलब है कि वर्ष 2025 में दक्ष शर्मा पाराशर को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया था। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण विभाग हाफेड में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

नई जिम्मेदारी मिलने पर बरेली से भाजपा नेता डॉ नरेंद्र गंगवार, मनोज थपलियाल, सुधाकर शुक्ल, तरुण गंगवार, विहिप नेता राहुल गुप्ता, मनोज यादव, अंकित यादव, मनीष शर्मा, आकाश पुष्कर, योगेश बंटी सहित अनेक नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और इसे बरेली के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!