जया एकादशी पर श्यामगंज श्री शिरडी साई–खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में भव्य श्याम गुणगान

SHARE:

बरेली। माघ मास शुक्ल पक्ष की जया एकादशी के पावन अवसर पर गुरुवार 29 जनवरी 2026 को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई–खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बाबा श्याम का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार कर श्याम गुणगान और भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुबह के समय मंदिर में कोलकाता और बैंगलोर से मंगाए गए सुगंधित एवं रंग-बिरंगे फूलों से बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ पड़े।

 


मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि जया एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की श्रृंगार सेवा मंदिर की ओर से विधिवत रूप से संपन्न कराई गई। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा इस दरबार में अनंत है, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। किसी को संतान सुख की प्राप्ति हुई है तो किसी को असाध्य रोगों से मुक्ति मिली है, वहीं अनेक भक्तों को व्यापार में उन्नति और पारिवारिक समस्याओं से राहत का अनुभव हुआ है।

श्रृंगार दर्शन के उपरांत भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना और प्रसिद्ध भजन गायिका सोनल चंचल ने एक से बढ़कर एक श्याम भजन प्रस्तुत किए। जैसे ही “श्याम तेरी बंसी पुकारे” भजन गूंजा, पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया और श्रद्धालु झूमने लगे। सोनल चंचल ने अपने मधुर स्वर से वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। गुरु गणेश सरस्वती वंदना के साथ बाबा श्याम का गुणगान हुआ, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

संगीत संयोजन में ऑर्गन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने सुर और ताल का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया। साउंड सेवा का दायित्व बिपिन कश्यप ने निभाया। कार्यक्रम में संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता कुलदीप गुप्ता, गौरब अरोरा, सत्यबती पाठक, दीक्षा पाठक, श्रद्धा, माही, ममता, मीनू, राजेन्द्र भसीन, अंकुर गुप्ता, जगमोहन, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश जी, अभिषेक, आदित्य और राजकुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!