भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में घर के सामने बने अवैध नाले में गिरने से 18 माह के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा घर के सामने अवैध रूप से नाला बनवाया गया था, जिसको लेकर पहले ही आपत्ति जताई गई थी। मासूम के दादा ने इस नाले को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही का खामियाजा मासूम को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने मामले में प्रधानपति सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोजीपुरा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और ग्रामीण दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे। फिलहाल मामले में थाना प्रभारी का पक्ष खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सका है।



