बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रुपये के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल दलित युवक राहुल सागर की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ हैं।
पुलिस के अनुसार 14 जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र पप्पू के साथ लकी लभेड़ा, भीमा और आकाश ठाकुर ने उधारी के पैसों के विवाद में बेरहमी से मारपीट की थी। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना में बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बाद में राहुल की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 103(1) बीएनएस (हत्या) की बढ़ोतरी भी कर दी थी।मुख्य आरोपी लकी लभेड़ा, जो बारादरी थाना क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बना हुआ हुआ था। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने पंचवटी एनक्लेव और रामगंगा नगर परियोजना क्षेत्र में घेराबंदी की। इसी दौरान आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही अक्षय तोमर घायल हो गए।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी लकी लभेड़ा के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, 12 बोर का तमंचा, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी और घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि राहुल की मौत के बाद परिजनों ने दलित संगठनों के साथ मिलकर पोस्टमार्टम के दौरान प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने उस समय जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था।फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों भीमा और आकाश ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि थाना बिथरी चैनपुर के अंतर्गत राहुल नाम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। यह झगड़ा उधार के पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। इलाज के दौरान पीड़ित राहुल की मौत हो गई ।वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामगंगा नगर परियोजना के पास लकी लभेड़ा को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के दोनों पैरों में गोली जा लगी ,जिसके बाद लकी लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।


