गणतंत्र दिवस पर बरेली में तीन दिवसीय कल्चरल

SHARE:

कार्निवल-2026, नृत्य-संगीत, नाटक और रंगयात्रा से सजेगा शहर

बरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली में कला और संस्कृति का भव्य उत्सव आयोजित होने जा रहा है। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 25, 26 और 27 जनवरी को कल्चरल कार्निवल-2026 का आयोजन स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में किया जाएगा।

तीन दिवसीय इस सांस्कृतिक महोत्सव में साहित्य, नृत्य, संगीत और नाट्य कला की विविध प्रस्तुतियां आम जनता के लिए प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने बताया कि इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना और राष्ट्रीय स्तर की कला विधाओं से लोगों को जोड़ना है। कार्यक्रम संयोजक अंकुर सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को शाम 5 बजे से काव्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

26 जनवरी को सुबह 11 बजे से शहर के शौकिया कलाकारों की नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता होगी, जबकि शाम को सहारनपुर, शाहजहांपुर और मुंबई से आई टीमों द्वारा तीन नाट्य प्रस्तुतियां मंचित की जाएंगी। 27 जनवरी को शहर में सांस्कृतिक रंगयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और शाम को देहरादून व दिल्ली की टीमों द्वारा चार नाटकों का मंचन किया जाएगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

संस्था के मीडिया प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर में डॉ. श्रीजा चंदेल द्वारा भरतनाट्यम की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर हिमाचल टाइम्स की सीईओ, समाजसेवी एवं अभिनेत्री इंद्राणी पांधी विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगी।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैयद सिराज ने बताया कि ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन वर्ष 1956 से स्वर्गीय जे.सी. पालीवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है।

महासचिव सुनील धवन ने कहा कि इस वर्ष का आयोजन और अधिक भव्य व दिव्य होगा। इस अवसर पर अमित कक्कड़, प्रदीप मिश्रा, नीलम वर्मा, हरजीत कौर, रवि प्रकाश सक्सेना, प्रमोद उपाध्याय, नाहिद बेग, मेराज, दिलशाद, राजीव लोचन, सुभोध शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!